प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पइसा पाबय बाले किसानन खारित निकही खबर हबय। पीएम नरेंद्र मोदी 28 फरवरी माने काल्हि सम्मान निधि के 16वीं किस्त जारी करिहीं। इया पइसा देशभर के किसानन के खाता म भेजा जई।
मनीष, पिछले सात साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। पत्रकारिता एवं जन संचार में स्नातकोत्तर करने के बाद इन्होंने करियर की शुरुआत 2015 में कृषि जागरण से की थी। उसके बाद ईनाडु इंडिया, ईटीवी भारत, आईबीसी 24 और वे-टू न्यूज एप में सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में पाञ्चजन्य में सीनियर सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।
टिप्पणियाँ