PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 28 फरवरी को आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त, ऐसे करें चेक

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं

Published by
Manish Chauhan

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। पीएम नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को 16वीं किस्त जारी करेंगे। यह राशि देशभर के किसानों के अकाउंट में डीबीटी के जरिए भेजी जाएगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस तरह से कृषकों को सालभर में 6,000 रुपए की राशि दी जाती है। इससे पहले 27 नवंबर 2024 को 15वीं किस्त जारी की गई थी। गौरतलब है कि  पीएम किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को किसानों को वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई थी। इस बार भी 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में राशि पहुंचेगी।

किसान ऐसे चेक कर सकते हैं सूची में नाम

किसान ऐसे देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में उनका नाम है या नहीं। सबसे पहले किसान pmkisan.gov.in पर क्लिक करें। उसके बाद फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं। अब लाभार्थी सूची पर क्लिक करें। उसके बाद आपसे पूरा डीटेल मांगेगा, जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरना होगा। उसके बाद Get Report पर क्लिक करें, आपको जानकारी मिल जाएगी।

किसान सम्मान निधि पाने के लिए क्या करें

किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, लेकिन कराना चाहते हैं तो वे इस प्रकार से करा सकते हैं। पीएम किसान स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह उपलब्ध है। किसान कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा https://pmkisan.gov.in/ से खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

किसान खुद से रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in पोर्टल  पर जाएं, फिर फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें। उसके बाद ‘New Farmer Registration’ के विकल्प पर क्लिक करें। वहां आपके आधार कार्ड का नंबर मांगा जाएगा। फिर कैप्चा कोड भरने को कहा जाएगा। उसके बाद राज्य सलेक्ट करके प्रक्रिया में आगे बढ़े। इस दौरान आपके सामने एक फॉर्म आएगा, जिसे आपको भरना होगा। इसमें पर्सनल जानकारी, बैंक अकाउंट और खेत से जुड़ी जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।

Share
Leave a Comment