बीते पांच माह से चल रहे इजरायल हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले सोमवार तक इजरायल और हमास के बीच नया युद्धविराम हो सकता है। उन्होंने ये बात सोमवार को न्यूयॉर्क में कही।
बाइडेन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने मुझे बताया है कि इजरायल हमास युद्ध में हम नए युद्ध विराम के बेहद करीब हैं। लेकिन अभी तक हमने अपना काम पूरा नहीं किया है।
खास बात ये है कि जो बाइडेन का ये बयान उस घटना के बाद आया, जब गाजा में इजरायली पलटवार के विरोध में वाशिंगटन में इजरायली दूतावास के बाहर अमेरिकी वायुसेना के एक ऑन ड्यूटी अधिकारी ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के कुछ घंटे के भीतर ही जो बाइडेन ने ये बयान जारी किया। वहीं एक अमेरिकी अधिकारी ने भी कहा है कि वार्ताकारों ने इजरायल और हमास के बीच समझौतों के लिए रूपरेखा को तैयार कर लिया गया है। युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई का समझौता काफी करीब है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में खालिस्तानियों की भरमार
गौरतलब है कि इजरायल हमास युद्ध में युद्धविराम करने के लिए कुवैत, मिस्र, अमेरिका और फ्रांस मिलकर मध्यस्थता के जरिए युद्धविराम करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इस समझौते को पेरिस समझौता नाम दिया गया है। एक बार मध्यस्थों ने हमास से चर्चा की थी, लेकिन उसने सशर्त युद्धविराम से इनकार कर दिया था। इसके बाद अब नए सिरे से दोबारा से कोशिशें की जा रही हैं।
क्या कहता है इजरायल
उधर इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने दो टूक कहा है कि अगर किसी को ऐसा लगता है कि बधकों की रिहाई के बाद चीजें आसान हो जाएंगी तो यह गलत है। हम इस युद्ध को आगे भी जारी रखेंगे, ये तब तक चलता रहेगा, जब तक कि हमास का खात्मा नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल हमास को पूरी तरह से खत्म करना ही है। इसके बाद हिजबुल्लाह को भी वापस वहां ले जाना है, जहां उसे होना चाहिए।
टिप्पणियाँ