इसे देश के लिए मर मिटने का जज्बा ही कहेंगे कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा अपहृत किए जाने और उसे टॉर्चर किए जाने के बाद भी उसका हौसला नहीं टूटा। उसे उम्मीद थी अपनी सेना पर कि एक न एक दिन उसे बचा लिया जाएगा। हुआ भी ऐसा ही गाजा में हमास के आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हुए इजरायली सेना ने महिला जवान ओरी मेगिडिश को रेस्क्यू कर लिया। अब पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ओरी मेगिडिस ने सेनामें वापसी का फैसला किया है।
उन्हें IDF के मिलिट्री इंटेलीजेंस डायरेक्टोरेट में पोस्टेड किया जा रहा है। इससे पहले मेगिडिश नाहल ओज पोस्ट पर ऑब्जर्वर सैनिक के तौर पर तैनात थीं। आईडीएफ ने एक बयान जारी कर कहा है कि मेगिडिश को सेवा में वापस लाने का निर्णय “उनकी व्यक्तिगत इच्छा और देश की सेवा करने के मिशन की भावना से उपजा है।” इसीलिए उन्हें इंटेलीजेंस विंग में भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: Saudi Arab: Salman का फरमान-मस्जिदों में Iftar बंद, तकरीरों की लंबाई कम!
25 दिन में ही आईडीएफ ने करा लिया था मुक्त
गौरतलब है कि ओरी मेगिडिश उन लोगों में से एक थीं, जिन्हें 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने बर्बरता करने के बाद बंधक बना लिया था। हमास के आतंकी करीब 240 बंधकों को अपने साथ गाजा ले गए थे। इसके बाद इजरायली सेना ने बंधकों को छुड़ाने का अभियान शुरू किया और पहली सफलता 25 दिन बाद 31 अक्टूबर 2023 को ओरी मेगिडिश के रूप में आईडीएफ को मिली जब आईडीएफ की स्पेशल यूनिट ने उन्हें गाजा से रेस्क्यू किया। इसके बाद से अब तक आईडीएफ ने अब तक 3 बंधकों को अभियानों के जरिए मुक्त कराया है।
बाकी के कई बंधकों को कैदियों के बदले बंधक समझौते के तहत छुड़ाया गया था। हालांकि, हमास की कैद में अभी भी करीब 130 इजरायली बंधक हैं। दुनियाभर से इजरायल पर युद्ध रोकने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन इजरायली सेना रुकने का नाम नहीं ले रही है। इजरायल दक्षिणी गाजा के राफा क्रॉसिंग पर मिलिट्री अभियान चलाने की तैयारी कर रही है।
टिप्पणियाँ