नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात दौरे पर पहुँच गए हैं। वह कल द्वारका एवं राजकोट में 52,250 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इनमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वे ओखा मुख्य भूमि और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह भारत का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज है। इसे करीब 980 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह लगभग 2.32 किलोमीटर का देश का सबसे लंबा केबल-रुका हुआ पुल है।
सुदर्शन सेतु एक अद्वितीय डिजाइन का दावा करता है, जिसमें दोनों तरफ श्रीमद्भगवद गीता के श्लोकों और भगवान कृष्ण की छवियों से सजा हुआ एक फुटपाथ है। इसमें फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर सौर पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे एक मेगावाट बिजली पैदा होती है। यह पुल परिवहन को आसान बनाएगा और द्वारका और बेट-द्वारका के बीच यात्रा करने वाले भक्तों के समय को काफी कम कर देगा।
बता दें कि पुल के निर्माण से पहले, तीर्थयात्रियों को बेट द्वारका तक पहुंचने के लिए केवल नाव परिवहन पर ही निर्भर रहना पड़ता था। वहीं अब यह प्रतिष्ठित पुल देवभूमि द्वारका के प्रमुख पर्यटक आकर्षण के रूप में भी काम करेगा
पीएम मोदी सुदर्शन सेतु के अलावा राजकोट, बठिंडा, रायबरेली, कल्याणी और मंगलागिरी में बने पांच एम्स भी देश को समर्पित करेंगे।इसके अलावा प्रधानमंत्री 200 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ईएसआईसी की 21 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और नई मुंद्रा-पानीपत पाइपलाइन परियोजना की भी आधारशिला रखेंगे।
टिप्पणियाँ