पंचकूला । 8 शॉर्ट फिल्म्स, 9 डाक्युमेंट्री, 13 चिल्ड्रन फिल्म्स और 17 कैंपस प्रोफेसनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) की स्क्रिनिंग के साथ 5वें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज हुआ। हरियाणा पर्यटन विभाग के रेड बिशप कांप्लेक्स में आयोजित तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के लिए चार विशेष प्रकार के हाईटेक थिएटर तैयार किए गए हैं, जहां अगले दो दिन भी विविध श्रेणी की फिल्मों का प्रदर्शन होगा। इनमें से श्रेष्ठ रहने वाली फिल्मों को भारतीय चित्र साधना की ओर से 10 लाख के नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन सिनेमा जगत के कई सितारे नजर आए, जिन्होंने अपनी कसौटी पर इन फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान समीक्षा भी की। पहले दिन कुल 47 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। यह सिलसिला सुबह साढ़े 10 बजे से शुरु हुआ और सायं साढ़े पांच बजे तक चला। आयोजन स्थल पर बनाए गए ऑडी -1 में शॉर्ट्स फिल्म्स, ऑडी-2 में डाक्युमेंट्री, ऑडी-3 में चिल्ड्रन फिल्म्स और ऑडी-4 में कैंपस प्रोफेशनल (शॉर्ट्स फिल्म्स) दिखाई गई और इसी के साथ दिन के दो सत्रों में दो मास्टर क्लास भी आयोजित की गई। इनमें पहली मास्टर क्लास में दूरदर्शन पर आए बहुचर्चित सीरियल चाणक्य फेम एवं पिंजर तथा मौहल्ला अस्सी जैसी फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशक डॉ। चंद्र प्रकाश द्विवेदी रहे। उनके अलावा पहले दिन मास्टर क्लास में फिल्म जगत की अन्य चर्चित हस्तियों में संदीप भूतोरिया, अनंत विजय ने फिल्म विषयों पर जानकारी साझा की। दूसरी मास्टर क्लास ‘कहानी से सिनेमा’ विषय पर “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ली और सिनेमा संबंधित बारीकियों को फिल्म निर्माण की अलग अलग विधाओं से जुड़े प्रशिक्षुओं से साझा किया।
पंचकूला में भारतीय चित्र साधना के 5वें चित्र भारती फिल्मोत्सव की घोषणा के बाद से सबसे बड़ा इंतजार आज तब खत्म हुआ, जब यहां एक के बाद एक फिल्मों का प्रदर्शन अलग अलग चार थिएटरों में शुरु हुआ। भारतीय चित्र साधना के पांचवें संस्करण में देश के 19 राज्यों से 25 भाषाओं की कुल 663 फिल्मों की एंट्री हुई थी, इनमें से चयनित 133 फिल्मों की स्क्रिनिंग 25 फरवरी तक चलेगी। प्रतिभागियों में उत्साह के साथ 25 फरवरी की देर शाम तक कौतुहल है, क्योंकि भव्य समापन समारोह के मंच पर 29 पुरस्कार विजेताओं के साथ ट्रॉफी किसके हाथों में होगी, इससे पर्दा हटेगा।
हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने बनाई फिल्म और मनोरंजन नीति – मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि फिल्मों के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिल्म और मनोरंजन नीति बनाई गई है। इस नीति के तहत पंचकुला के पिंजोर में फिल्म सिटी स्थापित की जाएगी और इसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है।
मुख्यमंत्री रेड बिशप के कन्वेंशन सेंटर में 5वें चित्र भारती फिल्मोत्सव का शुभारम्भ अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनंत विजय द्वारा लिखित पुस्तक ओटीटी का मायाजाल का विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि कहा कि हरियाणा का नाम अब एग्रीकल्चर में ही नहीं कल्चर में भी पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुआ है। हरियाणा की भाषा, संस्कृति का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में हो, इसके लिए विशेष प्रयास किए गए हैं। पिंजोर में फिल्म सिटी के स्थापित होने से ना केवल हरियाणवी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से आह्वान किया कि वे पिंजोर में स्थातिप होने वाली फिल्म सिटी में अपने स्टूडियो स्थापित करें। पंचकूला में पिंजोर और पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के अलावा साथ लगते हिमाचल प्रदेश और उतराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने भारतीय चित्र साधना की प्रशंसा करते हुए कहा कि फिल्म जगत के माध्यम से समाज को संस्कारित करने के लिए हरियाणा सरकार हर सहयोग के लिए तैयार है। इस प्रकार के फिल्मोत्सव गुरूग्राम, हिसार, करनाल के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित किए जाने चाहिए। लोग आत्मचिंतन कर अपने जीवन काल में किए गए कार्यों को एक फिल्म के रूप में देख सकते हैं। उन्होंने निर्माताओं से आह्वान किया कि वे मनोरंजन के साथ-साथ समाज को अच्छे संस्कार देने वाली फिल्मों का निर्माण करें, ताकि लोग अच्छे संस्कार लेकर देश के नव-निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
टिप्पणियाँ