इजरायल हमास युद्ध को शुरू हुए करीब 5 माह से अधिक हो चुके हैं। लेकिन युद्ध है थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा इसलिए भी कि अभी तक शायग इजरायल ने जो लक्ष्य रखा था वो पूरा नहीं हुआ है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय लगातार गाजा में आम लोगों तक मानवीय मदद की पहुंचा रहा है। हालांकि, एक सवाल सभी के जेहन में रहता है कि आखिर गाजा को अब तक कितनी मानवीय मदद दी गई? तो इस सवाल का जबाव भी मिल गया है।
इस बीच इजरायल ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है। फिलिस्तीनियों के लिए इजरायल के सैन्य संपर्क द्वारा शुक्रवार को दिए गए अपडेट के मुताबिक, इजरायल हमास युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक गाजा में विभिन्न देशों द्वारा भेजे गए मानवीय सहायता के 13834 ट्रक पहुंचे हैं। COGAT ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि गाजा पहुंचे ट्रकों से कुल मिलाकर 254,210 टन आपूर्ति की गई। इसमें करीब 167,080 टन भोजन भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने भी युद्धग्रस्त गाजा के लोगों को मानवीय मदद भेजी है। केवल पिछले साल नवंबर की बात करें तो भारत सरकार ने 32 टन मानवीय आपूर्ति की थी।
इसे भी पढ़ें: ‘शांति लाने में India की बड़ी भूमिका’, ऐसा क्यों कहा Ukraine की Deputy Foreign Minister Iryna ने?
हालांकि, तब भी संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और सहायता समूहों का कहना है कि युद्ध के कारण गाजा के तटीय इलाकों में मानवीय सहायता पहुंचा पाना कठिन हो गया है। पिछले गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र ने खुलासा किया था कि गाजा में मानवीय सहायता के तहत जो ट्रक पहुंच रहे थे जनवरी में ही उनकी संख्या 200 से घटकर अब मात्र 57 रह गई है। पिछले कुछ दिनों में केवल 20 ट्रक मानवीय सहायता गाजा पहुंच रही है।
इजरायल बोला-इसके लिए हम दोषी नहीं
वहीं कम होती मानवीय सहायता के लिए अपनी तरफ उठ रही उंगली पर कहा है कि उसकी इसमें कोई गलती नहीं है। इजरायल ने गाजा में सक्रिय मानवीय संगठनों को इसके लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि सहायता से भरे सैकड़ों ट्रक केरेम शालोम क्रॉसिंग के फिलिस्तीनी हिस्से पर बेकार खड़े हैं। वहीं यूएन भी कहता है कि वह हमेशा क्रॉसिंग पर ट्रकों तक नहीं पहुंच सकता, क्योंकि यह कई बार बहुत खतरनाक होता है।
टिप्पणियाँ