अलीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा प्रमुख से पुलिस की बदसलूकी को लेकर अलीगढ़ में भाजपाई सड़कों पर आ गए। पूर्व मेयर शकुंतला भारती के साथ संघ एवं भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने थाने में हनुमान चालीसा पढ़ा और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई। एसएसपी ने संघ पदाधिकारी से अभद्रता के मामले में दो दरोगाओं को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है।
संघ पदाधिकारी से बदसलूकी का मामला अलीगढ़ में थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रामनगर में सामने आया है। यहां के रहने वाले ओमप्रकाश शर्मा आरएसएस के महानगर सेवा प्रमुख हैं। ओमप्रकाश शर्मा घर में पूजा-पाठ कर रहे थे। इसी बीच बन्नादेवी थाने में तैनात तीन सब इंस्पेक्टर कई सिपाहियों के साथ अचानक उनके घर में घुस आए। पत्नी ने टीम से घर में पूजा जारी होने की जानकारी देकर कुछ देर रुकने को कहा मगर पुलिसकर्मियों ने उनकी नहीं सुनी और जूते पहनकर पूजा घर में घुस गए।
ओमप्रकाश शर्मा ने अफसरों को बताया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए धकियाते हुए गाड़ी में बिठा लिया। वारंट होने की बात कहकर पुलिसकर्मियों ने उनको कपड़े व चप्पल भी नहीं पहनने दिए। इसकी जानकारी संघ एवं भाजपा पदाधिकारियों को लगी तो काफी संख्या में कार्यकर्ता पूर्व मेयर शकुंतला भारती के साथ थाने पहुंच गए। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भाजपा एवं संघ कार्यकर्ताओं ने थाने में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
हंगामे की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर, क्षेत्राधिकारी सीओ आरके सिसोदिया थाने पहुंच गए और कार्रवाई का भरोसा देकर सबको शांत किया। इसके बाद अफसरों ने महानगर सेवा प्रमुख को थाना प्रभारी की जीप से उनके घर तक पहुंचवाया। पुलिस कर्मियों द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी संजीव सुमन ने आईटीआई चौकी प्रभारी सहित दो दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही मामले की जांच के निर्देश भी जारी कर दिए। अफसरों का कहना है एक फैक्ट्री संचालक की ओर से मानहानि के मामले में जारी वारंट तामली कराने गई थी। पुलिस कर्मियों द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आते ही कार्रवाई की गई है। आगे की जांच जारी है।
टिप्पणियाँ