फतेहपुर : हथगांम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव के एक परिवार ने की घर वापसी। परिवार को पूजा पाठ कराकर घर वापसी करवाई गई। जिसके बाद परिवार ने खुशी जताते हुए हिंदू संगठनों सहित पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।
बतादें, करीब 30 साल पहले वाराणसी के रहने वाले दम्पति कविता और शिव प्रसाद उर्फ गुड्डू किसी अज्ञात परिस्थितियों में फतेहपुर के हथगांम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव में रहने आए थे। इस दौरान उनको कन्वर्जन करवाना पड़ा था। अब इस परिवार ने 30 सालों बाद घर वापसी करते हुए खुशी जाहिर की है।
ये भी पढ़ें – घर वापसी : तीन तलाक और हलाला से परेशान शाहाना ने बच्चों सहित अपनाया सनातन धर्म, अब प्रकाश की शारदा बनकर गुजारेंगी जीवन
इस दौरान पुलिस प्रशासन सहित रामदल की मौजूदगी में परिवार को सुंदरकांड का पाठ कराकर शुद्धिकरण कराया गया और सनातन धर्म में घर वापसी करवाई गई।
फातिमा से कविता बनी महिला और अब्दुल्ला से शिव प्रसाद बने शख्स ने सुंदरकांड का पाठ करते हुए सनातन धर्म के प्रति अपनी अपार आस्था को व्यक्त किया और खुशी जताते हुए उन्होंने हिंदू संगठनों के साथ-साथ प्रशासन का दिल से धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें – वेदव्रत शुक्ला बने सलीम अंसारी ने बताई सनातन धर्म में घर वापसी की वजह
पिछले दिनों बुलंदशहर की मुस्लिम महिला शाहना ने बरेली में सनातन धर्म अपना कर घर वापसी की। शाहना को उसके ससुरालियों ने तीन तलाक देकर ससुराल से निकाल दिया गया था। जिसके बाद पीड़िता ने सनातन धर्म अपनाकर बहेड़ी निवासी प्रेमी प्रकाश के साथ मंदिर में सात फेरे लेकर अपना नाम शारदा रख लिया।
टिप्पणियाँ