नीदरलैंड के धुर दक्षिणपंथी नेता माने जाने वाले गीर्ट वाइल्डर्स ने एक बार फिर से भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा की तारीफ की है। गीर्ट वाइल्डर्स ने भाजपा से निलंबित चल रही नेत्री को ‘बहादुर’ करार देते हुए उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिलने की इच्छा जताई है। वाइल्डर्स सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि जब भी वो भारत के दौरे पर आएंगे तो नुपुर शर्मा से जरूर मुलाकात करेंगे।
इसे भी पढ़ें: ‘हां, हम Russia से तेल खरीदते हैं, तो…?’, Jaishankar ने म्यूनिख में बोले खरे बोल, देखते रह गए America के विदेश मंत्री
सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखे एक पोस्ट में गीर्ट वाइल्डर्स ने कहा, “मैंने बहादुर नूपुर शर्मा को समर्थन का एक व्यक्तिगत संदेश भेजा, जिन्हें केवल सच बोलने के लिए वर्षों से इस्लामवादियों द्वारा धमकाया जा रहा है। दुनियाभर के स्वतंत्रता प्रेमियों को उनका समर्थन करना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि एक दिन भारत दौरे के दौरान मैं उनसे मिलूंगा।”
वर्ष 2022 में एक टीवी डिबेट के दौरान नुपुर शर्मा ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों ने उनके बयान का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल करके ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए। इसके बाद इस्लामिक देशों ने भी भारत सरकार के समक्ष आपत्ति जताई थी, जिसके बाद नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। उस दौरान भी गीर्ट वाइल्डर्स ने नुपुर शर्मा का समर्थन करते हुए कहा था कि तुष्टिकरण कभी काम नहीं आता है। इससे चीजें और अधिक खराब होती हैं। मेरे भारतीय दोस्तों इस्लामिक देशों से डरो मत। आजादी के लिए खड़े होने वाली अपनी राजनेता के बचाव पर गर्व करो।
गौरतलब है कि गीर्ट वाइल्डर्स इस्लामिक कट्टरपंथ के धुर विरोधी रहे हैं। नीदरलैंड में पिछले साल हुए चुनाव के दौरान उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। डच इलेक्शन में वाइल्डर्स की पार्टी ने 37 सीटें जीती थीं और अब गठबंधन की सरकार बनाने की कोशिशें कर रही है।
Leave a Comment