‘…सनातन धर्म मायने रखता था’, स्मिता ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को लताड़ा, कहा- ‘ये सब कुर्सी के लिए हो रहा है’

Published by
Kuldeep singh

बाला साहब ठाकरे की ही स्मिता ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के आघाड़ी गठबंधन के साथ जुड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया तो बड़ा ही बुरा लगा, क्योंकि साहब (बाला साहब ठाकरे) के लिए सनातन धर्म बहुत मायने रखता था। साहब ने कुर्सी को कभी भी महत्व नहीं दिया था।

लेकिन, जब उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ आए तो कही न कहीं मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ये जो भी हो रहा है वो कुर्सी के लिए हो रहा है। स्मिता ठाकरे ने इस बात को स्वीकार किया कि बाला साहब ठाकरे की जो छवि थी, उद्धव ठाकरे उसे धूमिल कर रहे हैं। वह कहती हैं कि उन्होंने बाला साहब के सानिध्य में काफी वक्त गुजारा था और एक चीज जो उन्होंने महसूस किया कि साहब के लिए सनातन संस्कृति ज्यादा मायने रखती थी।

स्मिता ठाकरे ने समाचार एजेंसी एएनआई के पॉडकॉस्ट में चर्चा के दौरान इस बात का खुलासा किया।

कौन हैं स्मिता ठाकरे

गौरतलब है कि बाला साहब के ठाकरे के तीन बेटे थे, इनमें से सबसे बड़े थे बिन्दु माधव, जिनका निधन 1996 में हो गया था। दूसरे नंबर के बेटे हैं जयदेव ठाकरे और तीसरे छोटे बेटें हैं उद्धव ठाकरे। स्मिता ठाकरे जयदेव ठाकरे की पत्नी थीं। हालांकि, दोनों का 2004 में ही तलाक हो गया था। स्मिता ठाकरे एक फिल्म प्रोड्यूसर, सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वह राहुल प्रोडक्शन और मुक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष और फाउंडर हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल मार्च में शिंदे गुट वाली शिवसेना और शिवसेना (यूबीटी) के बीच विवाद गहराया था तब भी स्मिता ठाकरे ने खुलकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन किया था। उन्होंने कहा थि एकनाथ शिंदे बाला साहब ठाकरे के सिपहसालारों में से एक हैं। उन्होंने शिंदे को जनता का लाडला मुख्यमंत्री और सच्चा मुख्यमंत्री करार दिया था।

Share
Leave a Comment

Recent News