उत्तराखंड : हल्द्वानी से मुनस्यारी तक 2400 रुपए में हवाई यात्रा, 22 फरवरी से शुरू होगी हेली सेवा

Published by
दिनेश मानसेरा

नैनीताल। हल्द्वानी से पिथौरागढ़, मुनस्यारी और चंपावत के लिए 22 फरवरी से हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इसका ट्रायल उड़ान हो चुकी है। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि हेली सेवा का ट्रायल सफल होने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद यह सेवा 22 फरवरी से 2024 से प्रारम्भ होगी। उन्होंने बताया कि विगत दिवस 19 जनवरी को गौलापार हेलीपेड से हेली सेवा हेतु ट्रायल किया गया था उसके बाद नागरिक उडडयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कुछ कार्य करने के निर्देश दिये थे।

उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने हेलीपैड में हवाई यात्रा सुचारू हेतु आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया है।  22 फरवरी से हल्द्वानी से पिथौरागढ, मुनस्यारी व चम्पावत के लिए हेली सेवा प्रारंभ होगी।

जानकारी के मुताबिक इस हवाई सेवा का किराया 2400 रुपए रखा जा रहा है। अभी सड़क मार्ग से मुनस्यारी पहुंचने में 15 से 16 घंटे का समय लगता है। हेली सेवा से आधे घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इस सेवा से पर्यटन को भी नए पंख लगेंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News