हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बनभूलपुरा में हुए दंगे को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि दंगे के आरोप में 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक 42 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि दंगे के दौरान प्रकाश कुमार नाम के एक व्यक्ति की भी मौत हुई थी। जब पुलिस ने जांच की तो यह बात सामने आई कि दंगों में प्रकाश कुमार की हत्या नहीं हुई थी।
एसपी ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल की पत्नी से प्रकाश कुमार के अवैध संबंध थे। इस बीच हत्या कर दंगे में मौत दिखाने की साजिश इनके द्वारा रची गई। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के पांच और दंगाइयों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस 42 दंगाइयों को गिरफ्तार कर चुकी है और उनके पास से दर्जनों अवैध शस्त्र और गोलियां, कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि घर-घर तलाशी ली जा रही है और निरस्त हुए लाइसेंस शस्त्र भी जमा करवाए जा रहे हैं। हल्द्वानी दंगों के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद एयरपोर्ट, सीमा चौकियों को इस बारे में सूचना जारी की गई है ताकि आरोपी विदेश न भाग पाए।
एसपी मीणा ने बताया कि दंगे में प्रकाश कुमार नाम के व्यक्ति की हत्या नहीं हुई थी। रंजिश के कारण प्रकाश कुमार की हत्या कराई गई थी। हत्या में पुलिस कांस्टेबल, उसकी पत्नी और साले सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल है।
टिप्पणियाँ