Haldwani Violence: बलवा करने वालीं बुर्कानशीं महिला दंगाइयों की पहचान में जुटी पुलिस, हर घर की हो रही तलाशी

बनभूलपुरा में पुलिस दंगाइयों की तलाश कर रही है। खास बात ये कि जब पुलिसवाले दंगाइयों की तलाश में गए तो उनके घरों में ताला लगा दिखा, लेकिन जब छत के रास्ते पुलिस की टीम अंदर दाखिल हुई तो सभी अंदर ही छुपे मिले।

Published by
दिनेश मानसेरा

उत्तराखंड में हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के मुख्य आरोपी हाजी अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के लिए हल्द्वानी पुलिस के द्वारा लगातार यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों में दबिश दी जा रही है। अब्दुल मलिक की प्रॉपर्टी को भी पुलिस चिन्हित कर रही है।

8 फरवरी बृहस्पतिवार को मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को हटाने गई नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की टीम पर महिलाओं ने भी पत्थरबाजी की थी। बुर्के की आड़ में महिला दंगाइयों ने भी महिला पुलिस कर्मियों पर जमकर पत्थरबाजी की, जिसे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा गया। जिसे पुलिस बड़े सबूत के रूप में लेकर चल रही है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने बताया कुछ महिलाएं पुलिस कर्मियों पर पत्थर मारते हुए देखी जा रही हैं। ऐसी कई महिलाओं को पुलिस चिन्हित कर रही है।

इसे भी पढ़ें: India-UAE Relations: PM Modi का ऐलान, आर्थिक तरक्की करेंगे साथ-साथ, UAE में शुरू होगा UPI

डाटा सर्विलांस के जरिए भी उनके ऊपर नजर रखी जा रही है कि इस हिंसा में उनको किसने भड़काया, घटना में हर उपद्रवी को किसने भड़काया और उसके द्वारा हथियार या पेट्रोल बंम कहां से लाया गया। इसकी जांच भी की जा रही है, जल्द बड़ी गिरफ्तारी की जाएगी। उधर घर घर तलाशी ले रहे पुलिस बलो को सैकड़ो घरों में ताले लटके मिले जब उन्हें शक हुआ तो सीढ़ी लगाकर ऊपर के रास्ते से घरों के भीतर गए तो लोग अंदर छिपे मिले, ऐसे करीब 40 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि 8 फरवरी को अतिक्रमण हटाने के लिए गई नगर निगम की टीम पर कट्टरपंथियों की भीड़ मे घात लगाकर हमला किया था। चारों तरफ से घेर कर न सिर्फ पत्थर बरसाए, बल्कि पेट्रोल बम से भी हमले किए साथ ही अपनी जान बचाने के लिए एक घर में घुसे पुलिसवालों को जिंदा जलाने की कोशिश की।

Share
Leave a Comment

Recent News