दुबई में बने पहले हिन्दू मंदिर BAPS की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। अबूधाबी की धरती पर सनातन धर्म की ध्वजा लहराएगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अहलान मोदी कार्यक्रम के तहत दुबई में रहने वाले भारतीय समुदाय को संबोधित किया।
इसको लेकर जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि कल शाम को पीएम मोदी ने अहलान मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान 40,000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख अल नाहयान को द्विपक्षीय संबंधों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, भारतीय समुदाय को उनके समर्थन और बीएपीएस मंदिर के निर्माण के लिए भूमि देने के लिए धन्यवाद दिया।
इसे भी पढ़ें: ‘कुछ लोग इतिहास पढ़ते हैं…आपने इतिहास बदल दिया’, शिल्पा शेट्टी ने राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी की तारीफ की
अहलान मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय से कहा, “मैं आपके लिए भारत की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं। आज अपने परिवारजनों से मिलने के लिए यूएई आया हूं।” इस मौके पर उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के प्रति आभार जताते हुए वर्ष 2015 के अपने दौरे को याद किया। प्रधानमंत्री ने 2015 का किस्सा बयां करते हुए कहा कि उस दौरान भारत की सत्ता में आए उन्हें ज्यादा वक्त नहीं हुआ था, लेकिन क्राउन प्रिंस और आज के राष्ट्रपति अपने पांच भाइयों के साथ एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने आए थे। गर्मजोशी और उनकी आंखों की वो चमक मैं नहीं भूल सकता।
वो सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान था। वो स्वागत यहां रहने वाले हर भारतीय का स्वागत था। पीएम मोदी ने कहा कि 2015 के अपने दौरे के दौरान यूएई के राष्ट्रपति से मंदिर को लेकर बात की थी और उन्होंने बिना एक पल गंवाए हां कह दिया। उन्होंने कहा कि आप जिस जमीन पर लकीर खींच दोगे वो दे दूंगा। आज परिणाम ये है कि अबूधाबी में भव्य मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा है।
टिप्पणियाँ