हल्द्वानी। बनभूलपुरा में हुई उक्त हिंसक घटना को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वहां नया पुलिस थाना खोलने की घोषणा की थी, जिसके 24 घंटे के अंदर ही उक्त अतिक्रमण स्थल पर नैनीताल पुलिस ने पुलिस चौकी स्थापित कर दी है। जिसका उद्घाटन हिंसा के दौरान घायल 2 महिला उपनिरीक्षकों से कराया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र योगेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहे।
इस पुलिस चौकी में 1 उपनिरीक्षक व 4 कान्सटेबलों की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही मौके पर पीएसी व पैरामिलिट्री सुरक्षा बल भी तैनात की गई है। अब उक्त स्थल पर थाने के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। भविष्य में सभी राजकीय कार्य उक्त चौकी से ही सम्पादित किये जाएंगे।
एसएसपी प्रहलाद मीणा के अनुसार बनभूलपुरा थाना को भविष्य में यहां शिफ्ट किया जाएगा और फिलहाल यहां कैंप टेंट लगाकर काम शुरू कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ