कर्णावती। जूनागढ़ और कच्छ में भड़काऊ भाषण करने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को अरवल्ली की मोडासा पुलिस ने 5 दिन के रिमांड पर ले लिया है। अरवल्ली के मोडासा में 24 दिसंबर को मुफ्ती ने धार्मिक कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण किया था। दूसरी और जूनागढ़ के भड़काऊ भाषण के लिए मौलाना को 40,000 रूपए नकद दिए जाने का खुलासा पुलिस जांच में हुआ है।
जूनागढ़ में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण करने वाले मुंबई के मौलाना मुफ्ती अजहर के सामने जूनागढ़ में पुलिस फरियाद दर्ज की गई। जिसके चलते गुजरात एटीएस मौलाना को मुंबई के घाटकोपर के उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर गुजरात ले आई। तब से लेकर आज तक मौलाना अलग अलग पुलिस के रिमांड पर है। पहले जूनागढ़ फिर कच्छ के सामखियाली और अब अरवल्ली की मोडासा पुलिस ने मौलाना को रिमांड पर लिया है।
इसे भी पढ़ें: Haldwani Violence: बनभूलपुरा में मदरसा रजिस्टर्ड नहीं, जुम्मे की नमाज नहीं पढ़ी जाती, फिर वो मस्जिद कैसे?
मोडासा में मौलाना ने 24 दिसंबर को एक धार्मिक कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण किया था। इस कार्यक्रम में मुफ्ती ने अनुसूचित जाति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला भाषण भी किया था। इस भड़काऊ भाषण के लिए मोडासा टाउन पुलिस स्टेशन में मौलाना मुफ्ती के खिलाफ कलम 153 और एट्रोसिटी एक्ट के अंतर्गत फरियाद दर्ज की गई थी। कार्यक्रम के आयोजक इशाक गोरी के सामने भी फ़रियाद दर्ज की गई थी, जिसके लिए कोर्टने मुफ्ती के 5 दिन के रिमांड मंजूर किए है।
जूनागढ़ के भाषण के लिए मौलाना को 40,000 मिले
जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण के केस की जांच जूनागढ़ एलसीबी कर रही है, जिसकी जांच में यह खुलासा हुआ है कि जूनागढ़ के भड़काऊ भाषण के लिए मौलाना मुफ्ती अजहर को 40,000 नकद दिए गए थे। जून 2023 में जूनागढ़ में मजेवड़ी गेट तूफान कांड के आरोपियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौलाना मुफ्ती को जूनागढ़ में बुलाया गया था ऐसा खुलासा भी जांच में हुआ है। जांच में यह खुलासा भी हुआ है कि मौलाना के सोशल मीडिया पर 4,69,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। इन फॉलोवर्स के अलावा और भी लोग मौलाना के वीडियो देखते हैं, जिससे मौलाना को हर महीने 700 से 800 यूएस डॉलर की आई होती है।
टिप्पणियाँ