गुजरात में कांग्रेस को झटका, वरिष्ठ नेता सी. जे. चावड़ा बीजेपी में हुए शामिल

विसनगर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने सी. जे. चावड़ा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।

Published by
सोनल अनडकट

गांधीनगर: कांग्रेस को अलविदा कहने वाले पूर्व विधायक सी. जे. चावड़ा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। विसनगर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने उनको भाजपा की सदस्यता दिलवाई।

भाजपा से जुड़ने के बाद सी. जे. चावड़ा ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की विकास की राजनीति के चलते भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री ने जब भगवान राम का नारा लगाकर मंदिर निर्माण किया और देशभर से लोग भगवान राम के नारे के समर्थन में आने लगे तब मैं खुद को भाजपा से जुड़ने से रोक नहीं पाया। राजनीति का अंतिम चरण यह है कि जो पक्ष सबकी भलाई के लिए काम कर रहा हो उसको समर्थन करो और भाजपा से जुड़कर मैंने भी वही किया। कोरोनाकाल में जब अपने ही अपने को पूछ नहीं रहे थे। तब मोदी सरकार ने सबसे पहले टीका विकसित कर देश और दुनिया में टीकाकरण का काम किया। यह घटना भी मुझे भाजपा में जुड़ने के लिए प्रेरित कर गई।

इस अवसर पर सी. आर. पाटिल ने कहा कि आप सब लोग भी किसी राजकीय पार्टी से जुड़े हुए थे और आपके मन में भी कुछ करने की इच्छा थी लेकिन आपको निराशा मिली। इसलिए अब आज आप नेतृत्व वाली सरकार के साथ जुड़े हैं। इस देश के उत्कर्ष के लिए और युवाओं के लिए कुछ कर गुजरने की शक्ति अगर किसी में है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है। इस लोकसभा चुनाव में 400 से ज्यादा बैठकों का लक्ष्य है और गुजरात में हम सब साथ मिलकर तमाम 26 लोकसभा बैठकों पर 5 लाख से ज्यादा लीड से जीतेंगे।

सी. जे. चावड़ा अपने समर्थकों के साथ भाजपा में जुड़े। कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद हाल ही में भाजपा से जुड़ने वाले चावड़ा दूसरे विधायक हैं। इससे पहले खंभात से कांग्रेस के विधायक चिराग पटेल इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम चुके हैं। इसके अलावा महेसाणा जिला पंचायत के विरोधपक्ष के नेता हर्षद पटेल, वीजापुर विधानसभा के पूर्व कांग्रेसी उम्मीदवार नाथाभाई पटेल समेत जिल्ला-तालुका पंचायत के 19 वर्तमान सदस्य भाजपा से जुड़े हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News