इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायल के उत्तर में लेबनान से हिजबुल्लाह आतंकी संगठन लगातार इजरायल पर हमले कर रहा है। इस बीच फ्रांस की तरफ से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच विवाद को खत्म करने के लिए पेशकश की गई है। दरअसल, फ्रांस ने बेरुत को एक प्रस्ताव दिया है, जिसका उद्येश्य इजरायल के साथ लेबनान के सीमा विवाद का निपटारा करना है।
रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि जो प्रस्ताव फ्रांस ने हिजबुल्लाह को दिया है इसके तहत मिलिशिया की एलीट यूनिट और लेबनानी सेना को इजरायल से सटी सीमा से 10 किलोमीटर पीछे हटना होगा। इस मामले को लेकर चार लेबनानी अधिकारियों और तीन फ्रेंच अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि ये प्रस्ताव पश्चिमी मध्यस्थता के हफ्तों के दौरान बेरुत में लाया गया था। पिछले सप्ताह ही फ्रेंच विदेश मंत्री स्टीफन सेजॉर्न ने लेबनानी पीएम नजीब मिकाती और सीनियर अधिकारियों को प्रस्ताव दिया था।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में बुनेर से कामयाब न हो पाई Hindu उम्मीदार सवीरा, फिर भी मतदाताओं को दिया धन्यवाद
क्या है इस प्रस्ताव में
इस प्रस्ताव को अगर अमल में लाया जाता है तो पहले तो हिजबुल्लाह के लड़ाकों और लेबनानी सेना को उत्तर में इजरायली सीमा से 10 किमी पीछे हटना होगा, हिजबुल्लाह और इजरायल दोनों सैन्य अभियानों को बंद करेंगे। इसमें इजरायल द्वारा लेबनान पर किए जाने वाले हवाई हमलों को भी रोकना शामिल है।
इसके अलावा इस प्रस्ताव के मुताबिक, लेबनानी सशस्त्र बलों को इजरायली सीमा से लगे अपने सभी बंकरों, परिसरों और सुविधाओं को खत्म करेंगे। इसमें हिजबुल्लाह के राडवान लड़ाके, एंटीटैंक मिसाइल सिस्टम जैसे कई अन्य क्षमताएं भी शामिल हैं। बता दें कि इस तरह की कोई भी वापसी हिजबुल्लाह के लड़ाकों को लेबनान की लितानी नदी से 30 किमी उत्तर की ओर ले जाएगी, जो कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव में भी शामिल है।
हिजबुल्लाह ने प्रस्ताव नहीं माना
इस बीच इस प्रस्ताव को हिजबुल्लाह ने मानने से साफ इंकार कर दिया है। हिजबुल्लाह के नेताओं का कहना है कि जब इजरायल गाजा में युद्धविराम नहीं करता है तब तक वो इस प्रस्ताव को नहीं स्वीकार करेंगे। गौरतलब है कि लेबनान में हिजबुल्लाह एक बड़ी शक्ति है, जिसे ईरान का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। ईरान और इजरायल की दुश्मनी जग जाहिर है। शायद यही वजह है कि हिजबुल्लाह इस प्रस्ताव को मानने से इंकार कर रहा है।
टिप्पणियाँ