कर्णावती। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अमदाबाद महानगर निगम में 1950 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं उद्घाटन किया। जिसमें केंद्रीय मंत्री के हाथों 9250 मकानों का नक्शा तैयार किया गया, 891 करोड़ रुपये की लागत से 43 सार्वजनिक कार्यों का ई-लोकार्पण, 1059 करोड़ रुपये की लागत से 26 सार्वजनिक कार्यों का ई-डीड किया गया।
इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि गुजरात से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2001 से जनोन्मुखी और सर्वांगी विकास की परंपरा शुरू की। अब मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार और अमदाबाद नगर निगम ने इसे तेज गति से आगे बढ़ाया है। साल 1983 में जब मैं भाजपा संगठन के काम के लिए साइकिल पर रामापीर टेकरा विस्तार में जाता था तब वहां पर झोपड़ियां हुआ करती थीं, लेकिन अब वहां अच्छे मकान बन गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकसाथ सवा लाख घर लोगों को दिए, जबकि कांग्रेस वाले सिर्फ 100 फ्लैट देते थे और 10000 की भीड़ इकट्ठी करते थे। अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा खोदे गए गड्ढों को भरने में केंद्र सरकार को 10 में से 5 साल लग गए। देश का अर्थ तंत्र पहले 11वें नंबर पर था जो अब पांचवें स्थान पर आ गया है। साल 2047 में देश का अर्थ तंत्र नंबर वन होगा।
गुजरात में नरेंद्र मोदी और भूपेंद्र पटेल की जोड़ी ने विकास की गति को संभाला हुआ है। लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए का 400 से ज्यादा बैठकों पर विजय होने की आशा गृहमंत्री ने व्यक्त की। महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर उन्हें याद करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि वेदों के ज्ञान पर से धूल हटाकर उसे पुनः स्थापित करने एवं व्यसनमुक्ती, राष्ट्रभक्ति और मातृभाषा के प्रति जागरुकता लाने का भगीरथ कार्य महर्षि दयानंद सरस्वती ने किया था।
टिप्पणियाँ