इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायली सेना ने राफा क्रॉसिंग में एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर दो अन्य बंधकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। इजरायल ने जानकारी दी है कि राफा में आईडीएफ, शिन बेट और इज़रायली पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान में फर्नांडो साइमन मार्मन (60) और नॉर्बर्टो लुइस हर (70) को बचा लिया गया है।
इन दोनों का भी अपहरण हमास के बर्बर इस्लामिक आतंकियों ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान किबुत्ज़ निर यित्ज़ाक से कर लिया था। इजरायली सेना के इस ऑपरेशन पर रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने इसकी प्रशंसा करते हुए इसे ‘प्रभावशाली बचाव अभियान’ करार दिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री और शीर्ष कमांडरों के साथ मैंने वॉर रूम से इस ऑपरेशन को लगातार फॉलो किया। मैं आईडीएफ, शिन बेट और नेशनल काउंटर-टेररिज्म यूनिट की प्रशंसा करता हूं।”
इसे भी पढ़ें: कतर ने रिहा किए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिक, 7 लोग भारत लौटे, इजरायल के लिए जासूसी के आरोप में मिली थी ‘फांसी’ की सजा
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हागारी ने इसको लेकर जानकारी देते हुए कहा कि आईडीएफ और शिन बेट लंबे वक्त से इस ऑपरेशन पर काम कर रहे थे, लेकिन सही समय का इंतजार कर रहे थे। उचित समय पर हमने राफा में ऑपरेशन चलाया। उन्होंने कहा कि राफा काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है, ऐसे में राफा के केंद्र में पहुंचना चुनौतीपूर्ण था। रात करीब एक बजे ऑपरेशन शुरू हुआ और एक घंटे के अंदर इसे खत्म कर दिया गया। दोनों बंधकों का शीबा मेडिकल सेंटर में इलाज किया जा रहा है।
हागारी ने आगे कहा कि हमास के कब्जे में अभी भी 134 बंधक हैं, जिन्हें भी हम वापस लाएंगे।
इजरायली सेना का दूसरा सफल ऑपरेशन
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर के हमले के बाद मिलिट्री ऑपरेशन के जरिए इजरायली सेना ने भले ही गाजा को धूल में मिला दिया हो, लेकिन ऑपरेशन के बल पर बंधकों को ये दूसरी बार ही छुड़ाया गया है। इससे पहले अक्टूबर 2023 के अंत में आईडीएफ ने इजरायली महिला सैनिक ओरी मेगिडिश को रेस्क्यू किया था।
इसके अलावा करीब 130 बंधकों को कैदियों के बदले छुड़ाया गया था। बाकी के बंधकों को छुड़ाने और युद्ध विराम के लिए अमेरिका, मिश्र कतर की मध्यस्थता में हमास से लगातार बात कर रहे थे। पहले तो मध्यस्थता के प्रस्ताव का हमाल ने कोई जबाव ही नहीं दिया, लेकिन फिर बाद में उसने अपने खुद के बनाए प्रस्ताव को इजरायल के सामने रखा। हालांकि, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे मानने से इनकार करते हुए दावा किया कि वो युद्ध जीत रहे हैं। अब वो बंधकों को हमास को खत्म करके ही बचाएंगे।
टिप्पणियाँ