UNRWA बिल्डिंग ने नीचे हमास की सुरंग
इजरायल हमास युद्ध के बीच इजरायली सेना राफा क्रासिंग की तरफ कूच कर गई है। राफा में इजरायली सेना ने शुक्रवार को भीषण हमले किए, जिसमें कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इजरायल पर कई देशों ने जुबानी हमला करते हुए अस्वीकार्य बताया। लेकिन इजरायल ने दावा किया है कि गाजा में इजरायली सेना ने संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी UNRWA के मुख्यालय के नीचे हमास का डाटा सेंटर है। इसके बाद अपना बचाव करते हुए यूएनआरडब्ल्यूए प्रमुख फिलिप लाज़ारिनी एक बयान जारी कर कहा कि उन्हें नहीं इस तरह की कोई जानकारी ही नहीं है।
लाजारिनी ने कहा कि यूएनआरडब्ल्यूए को नहीं पता कि गाजा में उसके मुख्यालय के नीचे क्या है। फिलिप लाजारिनी का कहना है कि इस आरोप की स्वतंत्र जांच की आवश्यकता है, जो कि फिलहाल संभव नहीं है, क्योंकि गाजा में युद्ध चल रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि कथित सुरंग के बारे में इजरायल ने एजेंसी को आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी है।
इसे भी पढ़ें: China: सनसनीखेज खुलासा, बंधुआ मजदूरों जैसे काम कर रहे North Korea के लोग
द टाइम्स ऑफ़ इज़राइल ने दावा किया है कि गुरुवार को इज़राइली सेना के मीडिया दौरे के दौरान अंडर ग्राउंड डाटा सेंटर एक इलेक्ट्रॉनिक सेंटर, बैटरी पॉवर बैंक और कंप्यूटर सर्वर संचालित करने वाले हमास आतंकवादियों के रहने के क्वार्टर का पता चला है। दावा किया गया है कि हमास यूएन एजेंसी के नीचे ही डेटा सेंटर चला रहा था।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इजरायल ने दावा किया था कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में हमास के आतंकियों द्वारा किए गए हमले में यूएन एजेंसी के कर्मचारी भी थे। इजरायल ने हमास के आतंकियों को पकड़ा था, जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ था।
यूएनआरडब्ल्यूए संयुक्त राष्ट्र की वो संस्था है, जो कि गाजा में रहकर फिलिस्तीनियों के लिए राहत और बचाव का कार्य देखती है। लेकिन इस एजेंसी पर इजरायल लंबे वक्त से आतंकियों के साथ मिले होने का आऱोप लगाता रहा है। लंबे वक्त से इजरायल यूएनआरडब्ल्यूए को भंग करने की मांग करता रहा है।
Leave a Comment