हल्द्वानी । बनभूलपुरा क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय बल की तैनाती करने का फैसला लिया है. इस संबंध में उत्तराखंड सरकार की तरफ से गृहमंत्रालय को पत्र भेजकर 04 कम्पनी अतिरिक्त केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध कराये जाने की मांग की है.
उत्तराखंड सरकार की तरफ से यह पत्र मुख्यसचिव राधा रतूड़ी ने भेजा है.
बता दें कि हल्द्वानी की हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा गाड़ियों को उपद्रवियों ने फूंक दिया था. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती करते हुए पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था. हालांकि आज शनिवार को शांति बहाल होने पर कर्फ्यू में ढील दी गई है.
उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान ने कर्फ्यू को लेकर बताया कि बनभूलपुरा और आसपास के क्षेत्रों को छोड़कर हल्द्वानी से कर्फ्यू हटाया जा रहा है. फिलहाल किसी को भी बनभूलपुरा के प्रभावित क्षेत्र में जाने की इजाजत नहीं है. पुलिस द्वारा अराजक तत्वों की तलाश लगातार जारी. हिंसा को लेकर अबतक 3 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं जिसमें 16 लोगों को नामजद किया गया और अब तक 5 की गिरफ्तार की जा चुकी है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और अन्य कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है.
टिप्पणियाँ