हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में बीती रात कट्टरपंथी दंगाइयों ने जो उपद्रव किया वह कोई अप्रत्याशित घटना नहीं थी। दंगाइयों ने इसकी बहुत पहले से तैयारी की हुई थी. क्योंकि दंगाइयों ने केवल पथराव ही नहीं किया बल्कि उनके पास भारी मात्र में धार-धार हथियार थे. इसके अलावा दंगाइयों के पास कट्टे-तमंचे थे. जिनसे उपद्रवी लगातार फायर कर रहे थे.
दंगाई जहां एक तरफ प्रशासन और नगर निगम के अधिकारीयों को निशाना बना रही थी तो वहीं उनके निशाने पर पत्रकार और पुलिसकर्मी भी थे. दंगाइयों की भीड़ हमले के समय किसी को भी नहीं छोड़ रही थी.
इस घटना पर बातकरते हुए बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जोगेंद्र राणा उर्फ जोगी ने पांचजन्य से बात करते हुए बताया कि दंगाइयों द्वारा घायल हुए एक मुस्लिम इंस्पेक्टर फिरोज आलम जो काठ गोदाम चौकी के इंचार्ज भी हैं वे घटना वाले दिन अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ गए थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें उपचार के बाद सुरक्षित घर पहुंचाया.
इसके अलावा दंगाइयों के द्वारा घायल हुए पुलिसकर्मियों को जब खून देने की आवश्यकता पड़ी तो दर्जनों की संख्या में बजरंगदल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और अपना रक्तदान कर कई पुलिस कर्मियों की जान बचाई. वहीं कट्टरपंथी लगातार सार्वजानिक संपत्तियों को नुकसान पहुँचाने में लगे हुए थे.
टिप्पणियाँ