RLD-BJP गठबंधन पर जयंत चौधरी का बयान, बोले- ‘आज मैं किस मुंह से इनकार करूं’

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर जयंत चौधरी ने कहा, 'आज बहुत बड़ा दिन है और मेरे लिए ये पल भावुक करने वाला है

Published by
Manish Chauhan

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को एनडीए में शामिल होने के लगातार कयास लगाए जा रहे थे। मीडिया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें चल रही थीं, अब इस पर जयंत चौधरी ने खुद ही इसका जवाब दे दिया है। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं किस मुंह से इनकार करूं।

दरअसल, शुक्रवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एलान किया कि पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा। इस पर पत्रकारों ने जयंत चौधरी से प्रतिक्रिया जानी और पूछा कि क्या अब माना जाए कि आप बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार हो गए हैं? इस पर जयंत चौधरी ने कहा, ‘कोई कसर रहती है क्या? आज मैं किस मुंह से इनकार करूं।’

वहीं, चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर जयंत चौधरी ने कहा, ‘आज बहुत बड़ा दिन है और मेरे लिए ये पल भावुक करने वाला है। मैं राष्ट्रपति, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं। भारत रत्न के लिए तीन नामों का ऐलान हुआ है और इस फैसले से लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।’

बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर लिखा, ‘हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।’

Share
Leave a Comment