गांधीनगर: गुजरात में पिछले 2 साल में 5338 करोड़ रुपए की 32590 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई। ड्रग्स की हेराफेरी को रोकने के लिए गुजरात पुलिस ने अंतरराज्यीय ऑपरेशन भी किए। इस बात की जानकारी गुजरात सरकार ने विधानसभा में दी।
देवभूमि द्वारिका और वड़ोदरा से पकड़े गए ड्रग्स के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने विधानसभा में बताया कि ड्रग्स को पकड़ने के लिए गृह विभाग ने अनेक प्रयास किए। इन दोनों जिलों में पिछले एक साल में 1.80 करोड़ की विविध ड्रग्स को पकड़ा गया और 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। ड्रग्स एक सामाजिक दूषण है और उसे रोकने के लिए राज्य सरकार ने सरहदी जिला देवभूमि द्वारिका में ड्रग्स को पकड़ने का अभियान तेज किया है। इसी अभियान के चलते गुजरात पुलिस ने ओडिशा के दो भाई अनिल और सुरेश के खिलाफ ड्रग्स की अवैध तस्करी के लिए NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया और पहली बार सरकार ने संपति भी जब्त की है।
टिप्पणियाँ