जॉर्डन हमले के बाद अमेरिका लगातार ईरान समर्थित मिलिशिया आतंकी संगठनों के खिलाफ एक्शन ले रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर उसने ईराक में एयर स्ट्राइक की है। इस बार सीधे ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका ने ड्रोन से एक कार को निशाना बनाया, जिसमें कताइब हिजबुल्लाह मिलिशिया संगठन के एक सीनियर कमांडर और समेत तीन आतंकी ढेर हो गए।
इराक के अधिकारियों के मुताबिक, मृतकों में से एक की पहचान विसाम मोहम्मद अबू बक्र अल-सादी के रूप में हुई है, जो सीरिया में कताइब हिजबुल्लाह के ऑपरेशन का प्रभारी कमांडर था। ये हमला अमेरिका ने बुधवार की देर रात किया। हमले के दौरान बगदाद में एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए। बताया जाता है कि अमेरिका ने इंटेलीजेंस इनपुट के आधार पर पूर्वी बगदाद के मश्तल इलाके की मुख्य सड़क पर चल रही कार को निशाना बनाया। हमले के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक पूरा कार जल चुकी थी।
इसे भी पढ़ें: आम चुनाव से पहले विस्फोट से दहला पाकिस्तान, 28 लोगों की मौत, 40 घायल
इधर इमरजेंसी सेवा की टीम मलबा साफ करने में लगी हुई थी कि उधर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर धावा बोलने का ऐलान कर दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हाई सिक्योरिटी वाले ग्रीन जोन को पूरी तरह से बंद कर दिया। ये वो इलाका है जहां पर ज्यादातर देशों के दूतावास हैं। यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने इस हमले को लेकर एक बयान में कहा है कि ये अमेरिकी सैनिकों पर हमले का बदला है।
इस बीच ईराक में ईरान समर्थित अल नुजबा आतंकी संगठन ने गीदड़ भभकी देते हुए अमेरिका को बदला लेने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा है कि इन अपराधों को बक्शा नहीं जाएगा।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हाल ही में जॉर्डन में अमेरिकी सैन्य बेस टॉवर-22 पर आतंकी हमला किया गया था। इसमें तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ईरान पर हमले का आऱोप लगाया था। इसके बाद अमेरिका ने ईराक और सीरिया में ईरान समर्थित आतंकी संगठनों पर जमकर बमबारी करके आतंकियों के 85 ठिकानों को नष्ट कर दिया। अमेरिका का कहना है कि कताइब हिजबुल्लाह मिलिशिया सीरिया में ईरान का ऑपरेशन देख रहा है। अब उसने उसे टार्गेट किया है।
टिप्पणियाँ