नई दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा में समान नागरिक संहिता बिल (कॉमन सिविल कोड) आज पारित होगा। वहीं, भाजपा शासित राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी कॉमन सिविल कोड पर विचार किया जा रहा है। राजस्थान में इसे विधेयक को जल्द पेश करने की बात कही गई है।
राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को कैबिनेट मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बताया कि सरकार जल्द ही समान नागरिक संहिता बिल पेश करेगी। मुख्यमंत्री ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसी सत्र में, नहीं तो अगले सत्र में इस विधेयक को विधानसभा में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विधेयक सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ा कदम है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राज्य में सामाजिक न्याय लाने के लिए इस तरह का विधेयक आवश्यक है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य में समान नागरिक संहिता को लेकर ड्राफ्ट कमेटी बनाने का प्रस्ताव मंत्री परिषद की पहली बैठक में प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग कानून से नुकसान होता है। पूरे देश में एकरूपता जरूरी है। सरकार आज नहीं तो कल कॉमन सिविल कोड लेकर आएगी, लेकिन यह कब लेकर आएगी, यह अभी नहीं कहा जा सकता है।
उधर, मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मुरैना में एक बयान में कहा कि समान नागरिक संहिता पर राज्य धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी जल्द समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी।
टिप्पणियाँ