इजरायल हमास युद्ध के कारण मिडिल ईस्ट में हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। इस युद्ध का असर ये हो रहा है कि यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में बार-बार जहाजों पर हमले कर रहे हैं, तो वहीं ईराक और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया अमेरिकी ठिकानों पर हमले की फिराक में रहते हैं। इस बीच पांचवी बार अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन मिडिल ईस्ट के दौरे पर सउदी अरब पहुंचे। यहां उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें: INDO-FRENCH Relations: ‘भारत होगा सबसे आगे, हम और बढ़ाएंगे निवेश’, राष्ट्रपति Macron ने खुलकर की भारत की प्रशंसा
एंटनी ब्लिंकन सोमवार को रियाद पहुंचे और वहां क्राउन प्रिंस के साथ करीब 2 घंटे तक बातचीत की। दरअसल, अमेरिका ने इजरायल हमास युद्ध को रोकने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है। इसी के तहत वो मिडिल ईस्ट के दौरे पर पहुंचे हैं। दरअसल, गाजा में इजरायल ऐलान कर चुका है कि अब वो मिस्र से सटे राफा क्रॉसिंग पर हमले करेगा। युद्ध शुरू होने के बाद से राफा क्रॉसिंग पर बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी नागरिक रहते हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से फिलिस्तीनियों को उम्मीद जगी है कि हो सकता है कि इजरायल बमबारी न करे।
इसको लेकर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यु मिलर ने कहा है कि दोनों नेताओं के बीच गाजा संकट का स्थायी समाधान निकालने को लेकर चर्चा हुई है। उल्लेखनीय है कि हमास के आतंकियों और इजरायल में युद्ध विराम करवाने के लिए मिस्र और कतर मध्यस्थता कर रहे हैं। इसके लिए एक प्रस्ताव भी हमास को दिया गया था, लेकिन अब तक हमास ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जानकारी के अनुसार, हमास 4 माह से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए कई सारे शर्तें रख रहा है। जबकि, इजरायल के सामने शर्तें रखने की स्थिति में वो है भी नहीं। एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि अब गेंद हमास के पाले में है।
टिप्पणियाँ