Weather Update: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी क्षेत्रों के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को बारिश के बाद मौसम साफ दिखा, जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, और वो साफ हवा में सांस ले रहे हैं, लेकिन बारिश की वजह से ठंडी हवाएं भी महसूस हो रही हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में बारिश और कोहरे की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सोमवार के बाद बादल साफ होने की संभावना है। जिसके बाद न्यूनतम तापमान एक बार फिर 4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। इसके कारण मंगलवार सुबह से ही ठंड दोबारा बढ़ने की संभावना जताई गई है और बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की बात कही गई है। वहीं पहाड़ों की बात की जाए तो हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड-डे से लेकर गंभीर कोल्ड-डे तक की स्थिति बनी हुई है।
ऐसा रहेगा दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार के बाद बादल साफ हो सकते हैं। जिसकी वजह से दिल्ली में न्यूनतम तापमान दोबारा से चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। जिसके बाद अगले दो दिनों तक ज्यादा कोहरा रहने की संभावना है। इस दौरान सोमवार को बादल होने के साथ ही घना कोहरा रहने की संभावाना जताई गई है। जिसके कारण मौसम विभाग ने सोमवार को यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, कोहरे की वजह से ट्रेन और फ्लाइट पर असर देखने को मिला है। जहां कई ट्रेनों के संचालन में देरी देखी गई है। वहीं, राजधानी में कोहरे की वजह से कई उड़ानें भी लेट हुईं हैं।
पंजाब में दोबारा लुढ़का पारा
रविवार को पंजाब में पूरा दिन बारिश हुई। सुबह 5 बजे से तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश देर रात तक रुक-रुक कर होती रही। वहीं लगातार बारिश की वजह से इस दौरान तेज हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ी है और दिन में तापमान गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह कोहरा पड़ने की बात कही गई है।
जम्मू के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश
जम्मू-कश्मीर में रविवार को पहाड़ी क्षेत्रों में जहां हिमपात हुआ, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में तेज बारिश भी हुई। बारिश और बर्फबारी की वजह से लोगों पर ठंड का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। वहीं लगातार बर्फबारी की वजह से कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी बारिश और हिमपात की संभावना जताई गई है।
इन राज्यों में बनी बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों की बात करें, तो पश्चिमी हिमालय पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों समेत हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सती है।
कैसा रहेगा इन राज्यों में मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभव जताई गई है। पूर्वी असम में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा होने की संभाना है। जिसके बाद ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है।
Leave a Comment