दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम एक बार फिर से केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना के घर एक बार फिर से पहुंची है। पुलिस अधिकारियों की टीम भाजपा के खिलाफ आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के AAP के आरोपों के मामले में नोटिस देने के लिए गई है।
इससे पहले शनिवार को भी दिल्ली पुलिस की टीम शनिवार (3 फरवरी, 2024) को इसी मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर पहुंची थी। लेकिन, जब वहां नहीं मिले तो दिल्ली पुलिस उनके स्टाफ को नोटिस देकर वहां से लौट गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनके स्टाफ को नोटिस देने से पहले करीब 5 घंटे तक इंतजार भी किया था। इस मामले में पुलिस ने अरविंद केजरीवाल से 3 दिन अंदर अपना जबाव देने को कहा है।
इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के घर आज फिर पहुंची दिल्ली पुलिस, मुलाकात नहीं हुई तो CM स्टाफ को ही थमाया नोटिस
इसी मामले में एक अन्य टीम शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना के घर भी पहुंची थी, लेकिन ये दोनों ही अपने आवास से गायब थे, जिस कारण से पुलिस की टीम वापस लौट गई थी।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में घिरे अरविंद केजरीवाल को ईडी करीब पांच बार नोटिस भेज चुकी है, लेकिन वो पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे हैं। इसके बजाय वो और उनका पार्टी के बीजेपी पर ही AAP के विधायकों को खरीदने का आरोप लगा दिए। इस आरोप के बाद भाजपा बिफर पड़ी। इस मामले में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत दिल्ली के कई बीजेपी विधायक और सांसद 30 जनवरी को दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिलकर इसकी शिकायत की।
इसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अऱविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना को नोटिस जारी कर जांच में सहयोग करने को कहा।
टिप्पणियाँ