मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के पोते और विधायक रोहित पवार से गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बारामती एग्रो कंपनी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐंगल से 8 घंटे पूछताछ की है। पूछताछ के बाद रोहित पवार ने पत्रकारों को बताया कि ईडी ने उनसे 8 फरवरी तक कुछ कागज सौंपने को कहा है। इसके बाद अगर जरूरत पड़ी तो वे फिर ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होंगे।
रोहित पवार ने बताया कि ईडी ने इसी मामले में उनसे 24 जनवरी को पूछताछ की थी। आज भी उनसे ईडी ने जो सवाल पूछे, उनका हमने जवाब दिया है। रोहित पवार ने कहा कि जिन कंपनियों ने पुणे जिला बैंक का कर्ज अदा नहीं किया है, उनमें उनकी कंपनी का नाम नहीं है। इस मामले की शिकायत इससे पहले की गई थी और सीआईडी और पुलिस ने जांच कर कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट पेश कर दिया है। लेकिन ईडी किसी के इशारे पर अंधेरे में जांच के नाम पर तीर चला रही है। वे ईडी के हर सवाल का जवाब देंगे, लेकिन भागेंगे नहीं।
Leave a Comment