रांची। प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से लेकर गुरुवार को कोर्ट पहुंचा। इसके बाद ईडी के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने उन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में होटवार जेल भेज दिया है।
इससे पूर्व ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच टीम रवाना हुई। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी सहित अन्य अधिकारी कोर्ट परिसर का लगातार जायजा लेते रहे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मसला सुप्रीम कोर्ट में रखा। दोनों वकीलों ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मामले को मेंशन करते हुए तुरंत सुनवाई की मांग की। उसके बाद कोर्ट ने कल यानी 2 फरवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया।
सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सोरेन ने ऐसी ही याचिका झारखंड हाई कोर्ट में भी दाखिल की है। इस पर सिब्बल ने कहा कि सोरेन हाई कोर्ट से याचिका वापस ले लेंगे। सोरेन को ईडी ने भूमि घोटाला मामले में कई घंटे की पूछताछ के बाद 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था।
टिप्पणियाँ