अमेरिका में तेजी से बढ़ते ऑनलाइन अपराधों के मामले में अमेरिकी सीनेट (संसद) में बुधवार को फेसबुक व इंस्टाग्राम की मालिकाना कंपनी मेटा के साथ टिक-टॉक, एक्स, डिस्कॉर्ड और स्नैप के आला अधिकारी पेश हुए। इस बीच पूछताछ की शुरुआत करते हुए सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से कहा कि आप और आपके साथ खड़ी सभी कंपनियों के हाथ खून से रंगे हुए हैं। मुझे पता है कि आप ऐसा नहीं चाहते हैं, लेकिन फिर भी आपने ऐसी चीजों का आविष्कार कर दिया है जो बच्चों की हत्याएं कर रही हैं।
इस दौरान मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जिन बच्चों के साथ अपराध हुए उन सभी के परिजनों से मिलकर उनसे माफी मांगी। दरअसल, बच्चों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को पोस्ट किया, जिसका अराधियों ने दुरुपयोग करके उनका उत्पीड़न या यौन शोषण किया जिसके कारण कथित तौर पर बच्चों ने अफनी जान दे दी। ऐसे में इन पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद जुकरबर्ग ने माफी मांगी और कहा कि जो भी चीजें आपके परिवारों ने झेली हैं वैसी चीजें किसी को न झेलनी पड़े इसके लिए हम काफी निवेश कर रहे हैं।
वहीं स्नैप इंक के सीईओ इवान स्पीगल ने भी पीड़ितों के माता पिता से माफी मांगी। दरअसल, स्नैप पर भी ऑनलाइन अपराध बढ़े हैं, केवल साल 2023 में ही 60 बच्चों के माता-पिता ने कंपनी के खिलाफ केस किया था।
इन कंपनियों पर ये आरोप है कि इन्होंने जान बूझकर ऐसे फीचर्स को शामिल किया, जिसके कारण बाल अपराध, आत्महत्या जैसी घटनाएं बढ़ीं। सीनेट के सांसद डिक डर्बिन ने अमेरिका में वर्ष 2013 में बच्चो के ऑनलाइन यौन शोषण की प्रतिदिन करीब 1380 शिकायतें होती थीं, लेकिन अब ये संख्या प्रतिदिन लाखों में हो गई है। सीनेटर क्रिस कून्स ने सभी कंपनियों से दो टूक पूछा कि कौन सी कंपनियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जबावदेही और ट्रांसपेरेंसी के कानून का पालन करती है। इस पर सभी कंपनियों ने चुप्पी साध ली।
अमेरिकी सीनेट की सदस्य एमी क्लोबूचर ने तो यहां तक कह दिया कि सुरक्षा के लिए कई कानूनों की आवश्यकता है, लेकिन पॉवरफुल टेक कंपनियों के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है।
टिप्पणियाँ