Hemant Soren News : हेमंत सोरेन ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, कौन होगा झारखंड का नया सीएम?

Published by
SHIVAM DIXIT

झारखंड की सियासत में बुधवार का दिन बेहद अहम है। हेमंत सोरन ने देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस के चलते हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा- हमने विधायक दल का नेता चंपई सोरेन को चुन लिया है। ऐसे में मन जा रहा है कि चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम बनाया जा सकता है।

दरअसल सोमवार को हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की छापेमारी हुई. इस छापेमारी में ईडी ने सोरेन के घर से 36 लाख रुपए कैश भी बरामद किया। इसके बाद से ही सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई जाने लगी।

वहीं हेमंत सोरेन ने मंगलवार दोपहर और फिर देर शाम गठबंधन दलों के विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। माना जा रहा था कि विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को सीएम बनाना चाहते थे। हालांकि, ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं हुआ। क्योंकि हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन कल्पना के नाम पर सहमत नहीं दिखीं। ऐसे में एक तरफ हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी की आशंका सता रही है तो दूसरी तरफ उन्हें परिवार में ही बगावत का भी डर है।

इसी डर के चलते उन्होंने पार्टी के दिग्गज नेता चंपई सोरेन के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा। जिसके बाद विधायक दल ने अपना नेता चंपई सोरेन को चुन लिया।

 

 

Share
Leave a Comment
Published by
SHIVAM DIXIT