छत्तीसगढ़ के कवर्धा में 5 लोगों ने घर वापसी की है। इन लोगों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा के दौरान सनातन धर्म अपना लिया है। हिंदू धर्म अपनाने वालों में तीन महिलाएं और दो लड़कियां हैं। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सभी को पीला गमछा पहनाकर सनातन में स्वागत किया।
घर वापसी करने वाले इन लोगों ने पारिवारिक कलेश और आर्थिक तंगी के चलते मुस्लिम और इसाई पंथ अपना लिया था। बता दें कि सनातन धर्म से प्रभावित होकर दुनियाभर में लोग हिंदू धर्म अपना रहे हैं। हाल ही में रायपुर में एक हजार लोगों ने घर वापसी की थी। हिंदू धर्म में प्रवेश करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने शेख शमील को बबलू और मोहम्मद अकबर को सत्यम नाम दिया था।
उस दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि जिन लोगों ने बहकावे में आकर अपना धर्म छोड़ दिया है, यदि वे पुन: घर वापसी करना चाहते हैं, तो समाज के लोग उन्हें स्वीकार करें, हृदय से अपनाएं। केवल घर वापसी कराना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए। घर वापसी के बाद उन लोगों को सनातन धर्म की शिक्षा दें।
टिप्पणियाँ