Paytm वाले हो जाएं सावधान : नहीं कर सकेंगे Wallet, Fastag, और NCMC Card का रिचार्ज, RBI ने लिया बड़ा एक्शन

Published by
SHIVAM DIXIT

दिग्गज पेमेंट कंपनी पेटीएम के खिलाफ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। अब आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर नए कस्टमर जोड़ने का प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई का यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

केंद्रीय बैंक ने बुधवार को कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक कई सारे नियमों का उल्लंघन कर रहा है। ऑडिट रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इस प्रतिबंध के बाद कस्टमर अपने खाते में पैसा जमा नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा Paytm से Wallet, Fastag, और NCMC Card को भी टॉप अप नहीं किया जा सकेगा। हालांकि इस दौरान पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पैसा निकालने की अनुमति कस्टमर को दी गई है।

जानिए क्या कहा RBI ने

इस मामले को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि ”किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड माध्यम, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड को कभी भी जमा किया जा सकता है।”

इसके साथ ही आरबीआई ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड माध्यम, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति किसी प्रतिबंध के बगैर दी जाएगी।

इसके पहले आरबीआई ने मार्च, 2022 में पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया था।

Share
Leave a Comment