Hemant Soren News : हेमंत सोरेन का ED से सामना, जमीन घोटाला मामले में पूछताछ

सीएम से पूछताछ को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स की चार कंपनी सहित दो हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है

Published by
Manish Chauhan

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम आज सीआईएसएफ की सुरक्षा घेरे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंच गई है। ईडी जमीन घोटाले के सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने पहुंची है। हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले में दूसरे दौर की पूछताछ है। इससे पहले 20 जनवरी को हेमंत सोरेन से पूछताछ की गई थी।

सीएम से पूछताछ को लेकर रांची में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स की चार कंपनी सहित दो हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर नजर रखते हुए पर्याप्त बलों की तैनाती की है। मुख्यमंत्री आवास, राजभवन, ED कार्यालय सभी जगहों पर धारा 144 लगाई गई है। इसके अलावे 18 डीएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारियों की तैनाती की गई है। राजधानी के विभिन्न चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि 20 जनवरी को आठवें समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूछताछ के लिए राजी हो गए थे। हालांकि, मुख्यमंत्री सोरेन खुद ईडी ऑफिस नहीं गए, बल्कि उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया। लगभग सात घंटे से अधिक लंबी पूछताछ हुई। ईडी की टीम मुख्यमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई। इसके बाद नौवां और फिर दसवां समन भेजा गया। आज हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री आवास में ईडी का सामना करना पड़ रहा है।

Share
Leave a Comment