‘सबके राम, सबमें राम’

सेवा भारती ने अपने प्रकल्प ‘उत्कर्ष’ में ‘सबके राम, सब में राम’ कार्यक्रम का आयोजन

Published by
WEB DESK

गत दिनों सेवा भारती ने दिल्ली के जी.बी. रोड स्थित अपने प्रकल्प ‘उत्कर्ष’ में ‘सबके राम, सब में राम’ कार्यक्रम का आयोजन किया।

इसमें जीबी रोड पर अनेक कारणों से देह व्यापार में धकेल दी गईं महिलाओं और क्षेत्र के लोगों ने राम धुन गाई, रामलीला का मंचन किया और दीप जला कर खुशियां मनाईं।

इसमें बड़ी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोगों की भी भागीदारी रही। सेवा भारती, दिल्ली के महामंत्री सुशील गुप्ता ने बताया कि ‘सबके राम, सब में राम’ के भाव से समाज में सभी वर्गों में समरसता का भाव हो, इसके लिए सेवा भारती सदैव तत्पर है।

Share
Leave a Comment