बाबा बागेश्वर धाम उर्फ धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म में घर वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ के समूचे क्षेत्र में जिस प्रकार से बड़े पैमाने पर कन्वर्जन हो रहा है, उसे रोका जाएगा। उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का जिक्र करते हुए कहा कि सभी सनातनियों ने त्रेता युग प्रारंभ किया है, अब द्वापर युग की तैयारी है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा द्वापर युग की तैयारी को मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर बने कथित शाही ईदगाह से मुक्त कराने के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में जो कन्वर्जन हो रहा है, बागेश्वर न्यास पीठ, हनुमान जी की कृपा से यहां पर उसे रोकेगी और बहुतायत में घर वापसी कराएगी जाएगी।”
सनातन धर्म में घर वापसी अभियान व्यापक स्तर पर चलाते रहेंगे… pic.twitter.com/5CZzlsLfGF
— Prabal Pratap Singh Judev (@prabaljudevBJP) January 27, 2024
इसे भी पढ़ें: Israel Hamas War: ICJ में इजरायल की जीत, नरसंहार पर बोले बेंजामिन नेतन्याहू-इजरायल अपनी रक्षा करता रहेगा
उनके इस बयान के बाद कथा सुनने आए भक्तों ने जय श्री राम के नारों का उद्घोष किया। इसके साथ ही बाबा बागेश्वर धाम ने कहा कि पिछले साल इसी तारीख को हमने भारत के लोगों को एक संदेश दिया था कि ‘तुम हमारा साथ दो, हम तुम्हे हिन्दू राष्ट्र देंगे’। साल बदला और अब छत्तीसगढ़ का हाल भी बदला है।
छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता प्रबल प्रताप जूदेव ने उक्त वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है, जिसमें बाबा बागेश्वरधाम ने ये बातें कही हैं। बीजेपी नेता ने लिखा, “सनातन धर्म में घर वापसी अभियान व्यापक स्तर पर चलाते रहेंगे…।” उल्लेखनीय है कि बाबा बागेश्वर धाम का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पांच दिवसीय कथा चल रही है, जिसका आज समापन होना है। इस दौरान कभी भटक कर दूसरे पंथों में चले गए लोगों की घर वापसी भी कराएगी जाएगी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में वनवासी समुदाय के लोगों का क्रिश्चियन कन्वर्जन एक बड़ा मुद्दा है। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने इसे बड़े पैमाने पर मुद्दा बनाया था।
टिप्पणियाँ