उत्तराखंड: युवती से छेड़छाड़ मामले में आईएफएस अधिकारी वन मुख्यालय से किया गया सम्बद्ध, दिए गए जांच के आदेश

देहरादून में एक आईएफएस अधिकारी द्वारा अपने विभाग में एक युवती के साथ कथित छेड़छाड़ मामले में आरोपी पाए जाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए उसे वन मुख्यालय से सम्बद्ध करते हुए जांच बिठा दी।

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून। देहरादून में एक आईएफएस अधिकारी द्वारा अपने विभाग में एक युवती के साथ कथित छेड़छाड़ मामले में आरोपी पाए जाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए उसे वन मुख्यालय से सम्बद्ध करते हुए जांच बिठा दी।

जानकारी के अनुसार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक के खिलाफ विभाग में कार्यरत एक युवती द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी गई थी। इसके बाद से राजधानी के प्रशासनिक महकमे में ये मामला आग की तरह फ़ैल गया। खबर सीएम धामी तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल वन सचिव आर के सुधांशु से जानकारी देने को कहा और आरोप की पुष्टि हो जाने पर अधिकारी सुशांत पटनायक को वन मुख्यालय से सम्बद्ध करने के निर्देश दिए। आरोपी आईएफएस के खिलाफ सीबीआई और ईडी की भी जांच का मामला चल रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी जानकारी में यह प्रकरण आया है और यह गंभीर मामला है। वन सचिव को जांच करने के लिए बोला है और जांच पूरी होने तक आरोपी आईएफएस अधिकारी को वन मुख्यालय से अटैच करने के लिए निर्देशित किया है।

Share
Leave a Comment