उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक वंचित समाज की महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां के उतरौला थाना क्षेत्र में रहने वाली लगभग 50 वर्षीया अनुसूचित जाति की पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है। हालांकि कार्रवाई में देरी होती देख कर पीड़िता ने एक वीडियो जारी कर के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला की शिकायत के अनुसार पीरी-मुरीदी करने वाले एक मौलवी ताजुद्दीन का बेटा महबूब कपड़े की एक दुकान चलाता है। इसी कपड़े की दुकान पर मूलतः पड़ोसी जिले सिद्धार्थनगर निवासिनी व धर्मनिरपेक्ष स्वभाव की पीड़िता 15 दिसम्बर 2023 को पीड़िता एक साड़ी खरीदने पहुंची जहां से उसने साड़ी खरीदी भी। लेकिन जब पीड़िता ने घर आकर साड़ी को जांचा तो साड़ी कटी निकली। जब पीड़िता इसे लौटाने अपनी सहेली के साथ 17 दिसंबर 2023 को महबूब की दुकान पर गई। तो दुकान पर महबूब मौजूद नहीं था। वहीं काम करने वाले एक लड़के ने पीड़िता को बताया कि दुकान मालिक महबूब घर पर है आप वहीं जाकर बात कीजिए।
सेल्समेन की बात मानकर पीड़िता सहेली सहित महबूब के घर गई। घर में महबूब के अलावा उसका अब्बा ताजुद्दीन, जमालुद्दीन और नसरीन मौजूद थे। पीड़ित महिला को उन लोगों ने घर के अन्दर बुला लिया और महिला के साथ आई उसकी सहेली को बाहर ही बैठने को कहा। फिर पीड़िता को नीतू उर्फ नसरीन अंदर ले गई। महिला के अन्दर जाते ही नीतू उर्फ नसरीन ने दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद पीड़िता के साथ जमालुद्दीन, ताजुद्दीन और महबूब ने बारी बारी से गैंगरेप किया।
शिकायत के अनुसार जब अन्दर से पीड़िता ने शोर मचाया तो उसकी आवाज सुनकर बाहर मौजूद सहेली ने शोर हल्ला करना शुरू कर दिया जिसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को गन्दी गन्दी जातिसूचक गलियां देते हुए साथ ही शिकायत करने पर जान से मरने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया।
पुलिस की दी गई शिकायत में पीड़िता ने दावा किया है कि वो आरोपितों की दुकान में लगे CCTV में भी घटना के दिन दिखेगी। पीड़िता के मुताबिक उसी दिन घटना की शिकायत SHO उतरौला से की गई पर उन्होंने कोई सुनवाई नही की। जिसके बाद महिला ने थक-हारकर जिले के पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत दी है।
वहीं ताजुद्दीन, जमालुद्दीन और महबूब पर कार्रवाई में देरी होते देख महिला ने 25 जनवरी को एक वीडियो जारी कर के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियो बनाकर गुहार लगाई है। वीडियो में पीड़िता ने आरोपियों से अपनी व अपने परिवार की जान को खतरा बताया है।
Leave a Comment