अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। इसका असर ये हो रहा है कि मंदिर में भगवान राम की एक झलक देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। मंदिर के बाहर लंबी कतारें लग गई हैं। लंबी कतार हो भी क्यों न 500 वर्षों के बाद राम लला अपने मंदिर में जो पहुंचे हैं।
इसे भी पढ़ें: आज अयोध्या में रामलला के साथ भारत का ‘स्व’ लौटकर आया है : डॉ. मोहन भागवत
रिपोर्ट के मुताबिक, कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने के लिए लंबी कतारें लगाए हैं। तड़के 2 बजे से ही ठंड को धता बताकर हजारों की संख्या में भक्तों ने मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगा लीं। केवल अयोध्या ही नहीं बाहर से आने वाले लोग भी तेजी से राम लला के दर्शन को पहुंच रहे हैं। जय श्री राम के जयघोष के साथ भक्त मंदिर के अंदर दर्शन के लिए दाखिल होने लगे हैं।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Heavy rush outside the Ram Temple as devotees throng the temple to offer prayers and have Darshan of Shri Ram Lalla on the first morning after the Pran Pratishtha ceremony pic.twitter.com/gQHInJ5FTz
— ANI (@ANI) January 23, 2024
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक सप्ताह पहले से ही होटलों की बुकिंग 80 फीसदी तक बढ़ चुकी है। इसके साथ ही अयोध्या में बदलाव ये हुए है कि यहां होटलों का किराया भी 5 गुना तक बढ़ गया है, लक्जरी होटलों का किराया तो 100,000 रुपए तक हो चुका है। लेकिन, 500 वर्षों की प्रतीक्षा, तपस्या और बलिदान ने भगवान राम की भक्ति को ऐसा बढ़ा दिया है कि उसके आगे सब छोटे पड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: नए कालचक्र का उद्गम है कैलेंडर में लिखी 22 जनवरी की तारीख, ‘राम विवाद नहीं, राम समाधान हैं’ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
गौरतलब है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। पीएम मोदी मुख्य यजमान थे। उनके अलावा 15 अन्य यजमान थे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत भी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल रहे।
टिप्पणियाँ