अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की कल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसको लेकर समूचा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ है। इसी क्रम में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने पेंसिल की नोक पर भगवान राम की अत्यंत सुंदर मूर्ति बनाई है।
#WATCH | Jaipur: Guinness World Record holder sculptor Navaratna Prajapati carves out a statue of Shri Ram on the tip of a pencil.
He says, "It took me 5 days to complete it. And it is just 1.3cm in height… This is the smallest statue in the world. I will gift this to the Shri… pic.twitter.com/c9nRo0duCM
— ANI (@ANI) January 21, 2024
इसकी जानकारी देते हुए नवरत्न प्रजापति ने बताया, “इसे पूरा करने में मुझे 5 दिन लगे। मूर्ति की ऊंचाई सिर्फ 1.3 सेमी है… यह दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है। मैं इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को उपहार में दूंगा और कोशिश करूंगा कि इसे श्री राम संग्रहालय में जगह दी जाए।”
गौरतलब है कि नवरत्न प्रजापति ने इससे पहले पिछले साल जनवरी में ही दुनिया का सबसे छोटा चम्मच बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। उनके इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था। उनका यह चम्मच मात्र 2 मिली मीटर लंबा था। जबकि इसका हैंडल मात्र बाल के बराबर मोटा था। इस चम्मच के आगे का प्याला 0.75 मिलीमीटर का था। उल्लेखनीय है कि नवरत्न प्रजापति इससे पहले भी कई मूर्तियों को पेंसिल पर उकेर चुके हैं।
आगे की खबर अपडेट हो रही है………
टिप्पणियाँ