Ayodhya Darshan : ऐसे कीजिए घर बैठकर अयोध्या धाम के दर्शन, लीजिए मोबाइल से लाइव सेल्फी का आनंद

- 22 जनवरी को होगी श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

Published by
SHIVAM DIXIT

सैकड़ों साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में स्वर्णिम श्रीराम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है। इस दौरान ट्रस्ट की और से आमंत्रित गणमान्य इसके साक्षी बनेगे। साथ ही लाइव जुड़कर देश ही नहीं अपितु विदेश के सनातन प्रेमी भी इस गौरवान्वित पल को अपनी आंखों से देख सकेंगे।

फिलहाल प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े धार्मिक अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गए हैं। रामलला की प्रतिमा को भी राम मंदिर में ले जाकर रखा गया है। मंदिर के गर्भगृह में राम यंत्र की स्थापना भी की गई है। वहीं अभी रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित करने के साथ तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होगा, फिर 19 जनवरी की सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम को धान्याधिवास होगा।

इस दौरान जो श्रद्धालु और सनातन प्रेमी अयोध्या नहीं जा पा रहे है वह अपने मोबाइल से नीचे दिए लिंक पर जाकर भव्य श्री राम मंदिर, लता मंगेशकर चौक, राम पथ, अयोध्या धाम स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट जैसे भव्य स्थलों के साथ अपना सेल्फी ले सकेंगे।

इंस्टाग्राम पर

https://www.instagram.com/ar/330933379925894/

फेसबुक पर

https://www.facebook.com/fbcameraeffects/tryit/330933379925894/

Share
Leave a Comment