इंफाल। भारत-म्यांमार सीमावर्ती मणिपुर के मोरेह शहर में सशस्त्र संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर आरपीजी से हमला किया है। हमले में एक जवान बलिदान हो गया है। हमले से इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। उग्रवादियों ने सबसे पहले आज सुबह करीब 3:40 बजे चिकिम गांव और इसके बाद मोरेह शहर के वार्ड नंबर-7 कनान वेंग में सुरक्षा बलों पर हमला किया।
ये भी पढ़ें – मणिपुर : आतंकियों ने पुलिस अधिकारी की गोली मारकर की हत्या, विश्व कुकी-ज़ो बौद्धिक परिषद गैरकानूनी संगठन घोषित
सूत्रों के मुताबिक हमले में एक सुरक्षाकर्मी बलिदान हुआ है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। फायरिंग में उग्रवादियों के भी घायल होने का दावा किया जा रहा है।
मणिपुर पुलिस ने 242 लोगों को लिया हिरासत में
मणिपुर पुलिस ने राज्य के इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, बिष्णुपुर, कांग्पोकपी तथा थौबल जिलों के संवेदनशील तथा दुर्गम इलाकों में सघन छापामारी तथा तलाशी अभियान चलाया। भारतीय दंड संहिता (संशोधित भारतीय न्याय संहिता, विधायिकाधीन) की अलग-अलग धाराओं के उल्लंघन के सिलसिले में 242 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने आज बताया कि आवश्यक वस्तुओं के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 पर 218 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर 296 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई है। वाहनों की स्वतंत्र और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को व्यापक पैमाने पर तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि पहाड़ी और घाटी दोनों में मणिपुर के विभिन्न जिलों में 140 नाके और जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ