इस वक्त दुनिया भर में एक महिला सांसद चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन ये सांसद संसद के अंदर गाना गाने या भाषण देने के लिए नहीं बल्कि चोरी के आरोपों से घिरी हैं।
दरअसल मामला न्यूजीलैंड से जुड़ा हुआ है। यहां पर ग्रीन पार्टी से जुड़ी एक महिला सांसद गोलरिज घरमन पर लग्जरी कपड़े चुराने का गंभीर आरोप लगा। आरोपों के अनुसार महिला सांसद ने दुकानों से एक नहीं, दो बार नहीं, बल्कि तीन बार महंगे कपड़े चुराए हैं। महिला सनासाद पर लगे तीनों आरोप साल 2023 के हैं। चोरी के दो आरोप ऑकलैंड की लक्ज़री कपड़ों की एक दुकान के हैं जबकि एक आरोप वेलिंगटन की कपड़े की खुदरा दुकान का है।
वहीं इस मामले पर महिला सांसद गोलरिज ने कहा की वह मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं। उन्हें मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए समय चाहिए और इसीलिए उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया।
आरोपी महिला सांसद ने ये भी कहा कि उसके ऊपर लगे आरोप उसके चरित्र के उलट है। मैं अपने दायित्वों से दूर होने का बहाना नहीं बना रही हूं, बस आरोपों को समझना चाहती हूं। मैंने बहुत से लोगों को निराश किया है और मुझे इसका बहुत खेद है।
चोरी के आरोपों के बाद और वीडियो सामने आने के बाद महिला सांसद गोलरिज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं चोरी के वायरल वीडियो में गोलरिज घरमन कथित तौर पर ऑकलैंड के एक बुटीक से एक डिजाइनर हैंडबैग चोरी करते हुए देखी जा सकती हैं।
टिप्पणियाँ