6 बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं गायिका के. एस. चित्रा ने सोशल मीडिया पर लोगों से 22 जनवरी के दिन अयोध्या में राम मंदिर समारोह के दौरान भगवान राम के भजन गाने और घरों में दीपक जलाने का आग्रह क्या किया, कट्टरपंथियों को यह पसंद नहीं आया और उन्हें इंटरनेट पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
कट्टरपंथियों ने यह कहकर गायिका की आलोचना शुरू कर दी कि वे अयोध्या के इतिहास और बाबरी मस्जिद के विनाश को भूल गई हैं।
दरअसल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पार्श्वगायिका के. एस. चित्रा ने एक वीडियो जारी कर लोगों से 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान साढ़े 12 बजे ‘श्री राम, जय राम, जय जय राम’ जपने का आह्वान किया है। इस वीडियो में उन्होंने लोगों से इस मौके पर उस दिन शाम के समय अपने घरों में पांच दीये जलाने का भी आह्वान किया है। इसके बाद उन्होंने अपना संदेश संस्कृत श्लोक ‘लोक समस्त सुखिनो भवंतु’ के साथ समाप्त किया।
गायिका का यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर पहुंचा तो कट्टरपंथी वर्ग को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने गायिका को ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही उनके आह्वान को लेकर उनकी कड़ी आलोचना भी करना शुरू कर दी।
के. एस. चित्रा को सोशल मीडिया में बुली किए जाने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन उनके बचाव में उतरे। उन्होंने केएस चित्रा की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर आपत्ति जताई। इसके आलावा उन्होंने कहा कि केरल को ‘तालिबान राज्य’ नहीं बनने दिया जाएगा।
क्या राम नाम अपराध है : वी. मुरलीधरन
एक समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि ‘मशहूर संगीतकार, गायिका केएस चित्रा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी दी जा रही है। उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें राम का नाम जपना चाहिए और दीए जलाने चाहिए। क्या केरल में दीया जलाना अपराध है..? ‘क्या केरल में राम का नाम लेना अपराध है…?
पुलिस की चुप्पी पर उठाए सवाल
केंद्रीय मंत्री ने इस पूरे मामले में पुलिस की चुप्पी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि “ऐसी दबंगई पर पुलिस चुप क्यों है…? मैं जानता हूं कि इसके पीछे जो लोग हैं, ये वही लोग हैं जो सबरीमाला को नष्ट करने की कोशिश कर रहे थे, जो सबरीमाला की परंपराओं को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इस मसले पर केरल में विपक्ष और सत्तारूढ़ दल दोनों ऐसे तत्वों को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं। हम केरल को तालिबान राज्य नहीं बनने देंगे जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाया जाता है’।
बता दें की इससे पहले गायिका के.एस. चित्रा पर हमले से पहले अभिनेत्री शोभना भी सोशल मीडिया पर विशेष वर्ग द्वारा ट्रोल की जा चुकीं हैं. दरअसल अभिनेत्री शोभना की हाल में महिला सशक्तीकरण पर भाजपा के एक कार्यक्रम में भाग लेने पर ट्रोलिंग हुई थी। इस कार्यक्रम में शोभना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा किया था।
टिप्पणियाँ