22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमत्रण मिलने के बावजूद उसमें शामिल नहीं होने के INDIA गठबंधन में शामिल उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने निशाना साधा है। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे और इंडि अलायंस को वोट देने का मतलब है हिन्दुओं और सनातन धर्म के खिलाफ वोट करना।
बावनकुले ने ये बातें शिवाजीनगर में एक मंदिर में सफाई करने के बाद ये बातें कही। उन्होंने कहा कि ये समझने की जरूरत है कि इंडि अलायंस में उदयनिधि स्टालिन का पार्टी डीएमके भी है, जो ये कहते हैं कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वे सनातन धर्म खत्म कर देंगे। उद्धव ठाकरे ऐसी पार्टी के साथ हाथ मिला रहे हैं। बावनकुले ने सवाल किया कि आखिर हिन्दुओं और सनातन धर्म को खत्म करने की बात करने वाले इस संगठन का नेतृत्व कौन नेता कर रहा है?
इसे भी पढ़ें: विपक्ष के नरैटिव को कांची और श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्यों ने किया ध्वस्त, कहा-मोदी को है प्राण प्रतिष्ठा का अधिकार
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही हिन्दुओं और सनातन धर्म का अपमान किया है। ये वही कांग्रेस है, जिसने न केवल भगवान राम को काल्पनिक करार दिया था, बल्कि राम मंदिर के निमंत्रण को भी इसने ठुकरा दिया। उद्धव ठाकरे एक ऐसी पार्टी का साथ दे रहे हैं। उद्धव ठाकरे इटैलियन ताकतों के आदेशों का पालन करते हैं। वो हिन्दुत्व का कार्ड खेलते हैं, लेकिन कांग्रेस से हाथ मिलाकर। ये पूरी तरह से दोगलापन है।
मिलिंद देवड़ा शिवसेना में हुए शामिल
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रहे मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल होने के फैसले पर महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा कहते हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को और भी कई झटके लगने वाले हैं। कई पार्टियों के नेता महायुति ज्वाइन करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, दूसरी पार्टियों के नेताओं के पार्टी में आने से बीजेपी के वफादारों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ