‘युग राम राज का आ गया, घर घर भगवा लहरा गया ‘, तंजानिया के यूट्यूबर किली पॉल बोले – मेरे घर राम आए हैं, Video Viral

विदेशों में भी रामभक्त अपने प्रभु के घर आने का इंतजार कर रहे हैं।

Published by
Masummba Chaurasia

अयोध्या में 22 जनवरी को करोड़ों हिन्दुओं के अराध्य राम भगवान का आगमन होने जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरी अयोध्या नगरी सज रही है। राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। ऐसे में भारत ही नहीं विदेशों में भी रामभक्त अपने प्रभु के घर आने का इंतजार कर रहे हैं।

आपने अमेरिका, ब्रिटेन सहित तमाम देशों से रामभक्तों के जयकारों और रैली की वीडियोज देखी होंगी। अब इस कड़ी में तंजानिया के किली पॉल भी राम भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। किली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो राम भजन पर लिपसिंग करते नजर आ रहे हैं।

तंजानियाई कंटेंट क्रिएटर किली पॉल (Kili Paul) अक्सर लिप-सिंकिंग वीडियो साझा करते हैं, जो इंटरनेट पर तहलका मचा देता है। इसी कड़ी में अब उन्होंने हालिया प्रसिद्ध रामभजन ‘युग राम राज का आ गया’ पर वीडियो बनाकर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि “भगवान मुझे आशीर्वाद दें,जय श्री राम”।

;

इस वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। जबकि वीडियो के व्यूज मिलियन में पहुंच गए हैं। यूजर इस वीडियो पर अपना खूब स्नेह दे रहे हैं। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने राम भजन पर अपनी वीडियो बनाया हो। इससे पहले किली पोल ने खुद रामभजन गाया था, जिसको लाखों लोगों ने पसंद किया था। उन्होंने एक और भजन गाया है- मेरे घर राम आए हैं…।

Share
Leave a Comment